ऐप

गंभीर के कोच बनते ही धवन ने छोड़ दी वापसी की उम्मीद? शिखर के संन्यास पर क्या बोले गौतम

August 24, 2024   |   Pawan Yadav   |  

Shikhar Dhawan: गौतम गंभीर ने 2021 में भारत के लिए आखिरी बार कोई मैच खेला था, लेकिन उसके बाद से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। अब गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के चंद महीने बाद ही उन्होंने आखिरी उम्मीद भी छोड़ दी। गंभीर ने भी धवन को बधाई दी।

नई दिल्ली: भारत के 269 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार सुबह क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। धवन के इस फैसले के बाद बीसीसीआई और भारतीय टीम के कई मौजूदा-पूर्व खिलाड़ियों ने उनके शानदार भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। धवन ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच इस साल अप्रैल में इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए था। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्हें बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘आपके लिए शुभकामनाएं ‘शिखी पा’। शानदार करियर के लिए बधाई।’

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा, ‘शानदार करियर के लिए शिखी को बधाई! मुझे पता है कि आप भविष्य में जो भी करेंगे, उसमें वह खुशी फैलाएंगे!’

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘बधाई हो शिखी। जब से आपने मोहाली में मेरी जगह ली है, तब से आपने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वर्षों से बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। आप ऐसे ही मौज-मस्ती करते रहें और जीवन को पूरी तरह से जिएं। हमेशा बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’

पंजाब किंग्स ने उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाया, रनों, ट्रॉफियों और यादगार पलों को याद किया, साथ ही उनके अगले अध्याय का बेसब्री से इंतजार किया। पंजाब किंग्स ने एक्स पर लिखा, ‘रन, ट्रॉफी और अनगिनत यादें! रिटायरमेंट की शुभकामनाएं, गब्बर! जीवन की अगली पारी में आपको शानदार प्रदर्शन करते देखने का इंतजार नहीं कर सकता!’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को वर्षों से उनके शानदार योगदान के लिए बधाई दी।’ बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, ‘शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा, ‘बड़े टूर्नामेंट के लिए एक खिलाड़ी। उसे कभी वह प्रशंसा नहीं मिली जिसका वह हकदार था, लेकिन उसे पता था कि जब तक टीम जीत रही थी, तब तक उसे परवाह नहीं थी कि प्रशंसा किसे मिल रही है। पूरी तरह से टीम मैन। शानदार करियर के लिए बधाई और आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।’

38 वर्षीय धवन का करियर भारत के लिए 13 साल से ज्यादा समय तक चला, जिसमें उन्होंने तीनों प्रारूपों में क्रमशः 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले और 2315, 6793 और 1579 रन बनाए। धवन ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच दिसंबर 2022 में चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में खेला था, जबकि उनका अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका में था। उन्होंने 2019 के बाद से भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है।

loader-image
Lucknow, IN
10:34 pm, Nov 14, 2024
temperature icon 20°C
mist
Humidity 83 %
Pressure 1014 mb
Wind 2 mph
Wind Gust Wind Gust: 0 mph
Clouds Clouds: 0%
Visibility Visibility: 1.2 km
Sunrise Sunrise: 6:25 am
Sunset Sunset: 5:16 pm