ऐप
Home » मनोरंजन » ‘मैं 10+2 में थी, मुझे बुलाया और दरवाजा बंद था, मैं हेल्पलेस थी’, रेवती के इन आरोपों पर सिद्दीकी ने लिया एक्शन

‘मैं 10+2 में थी, मुझे बुलाया और दरवाजा बंद था, मैं हेल्पलेस थी’, रेवती के इन आरोपों पर सिद्दीकी ने लिया एक्शन


एक इंटरव्यू में साउथ एक्ट्रेस रेवती संपत ने मलयालम स्टार सिद्दीकी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनसे तब से सम्पर्क में थे जब वो टीनेज में थीं। वह स्कूल में थी और एक्टर ने किसी फेक अकाउंट से उनसे सम्पर्क किया था। रेवती ने बताया कि फिल्म के बहाने एक मीटिंग में बुलाया और दरवाजा बंद था।

हाल ही में एक इंटरव्यू में साउथ एक्ट्रेस रेवती संपत ने मलयालम स्टार सिद्दीकी पर कुछ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से इंडस्ट्री में उथल-पुथल मच गई है। एक्ट्रेस ने बताया कि ये पूरी कहानी तब से शुरू हुई थी जब वो स्कूल में ही थीं और बाद में उन्होंने उनके साथ फिजिकल अब्यूज़ करना शुरू कर दिया था। जहां एक्ट्रेस ने सिद्दीकी पर स्कूल के दिनों से उन्हें परेशान करने की बातें कही हैं, वहीं एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट के महासचिव सिद्दीकी ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। यहां ये भी बता दें कि केरल सरकार ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई और वर्किंग कंडीशन का खुलासा करने वाली जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट की जांच के लिए अब SIT बनाई है।

रेवती ने हाल ही में सिद्दीकी पर हैरान करने वाले आरोप लगाए हुए बताया कि ये सब से शुरू हुई जब वह अपने लेट टीनेज में थीं। उन्होंने बताया कि सिद्दीकी ने एक सोशल मीडिया अकाउंट से उनसे मेसेज भेजना शुरू किया जो फेक लग रहा था। उन्होंने कहा, ‘जब सिद्धिकी ने मुझसे सम्पर्क किया तब मैं 10+2 में थी। वह मुझे जिस अकाउंट से मेसेज करते थे वो फेक लगता था। वो मुझसे 2 साल तक सम्पर्क में रहे और वो मुझे बेटी कहकर बुलाते थे।’

‘वो एक क्रिमिनल है और सबकुछ उन्होंने प्लान तरीके से किया होगा’

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘उन्हें पता लग गया था कि मैं एक्टिंग में इंटरेस्टेड हूं, वो एक क्रिमिनल है और सबकुछ उन्होंने प्लान तरीके से किया होगा।’ रेवती ने कहा कि सिद्दीकी के प्रफेशनल बिहेवियर ने देखते ही देखते काफी डिस्टर्बिंग टर्न ले लिया था।

‘उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया है, वो एक अपराधी है’

एक्ट्रेस ने कहा, ‘वो मुझे मोल कहकर बुलाते थे। ये शब्द केरल में एक युवा लड़की या बेटी के लिए इस्तेमाल होता है, लेकिन तब मुझे नहीं पता था कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। उन्होंने मेरा शारीरिक और मानसिक शोषण किया है, उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया है, वो एक अपराधी है। मै एक समय पर गंभीर मानसिक आघात से गुजर चुकी हूं।’

‘दरवाजा बंद था, मैं हेल्पलेस थी और काफी डर गई थी’

उन्होंने आगे बताया कि फिल्म के मौके के बहाने एक मीटिंग में सिद्दीकी का बिहेवियर कथित तौर पर काफी घटिया हो गया था। उन्होंने कहा, ‘शुरू में तो सब प्रोफेशनल लग रहा था लेकिन थोड़ी चर्चा के बाद ही सारी बातचीत अचानक शरीर के इर्द-गिर्द बातों में बदल गई। समय के साथ मुझे समझ आ गया कि ये एक जाल बिछाया था। दरवाजा बंद था, मैं हेल्पलेस थी और काफी डर गई थी।’

‘मैंने मदद भी मांगी थी, लेकिन कोई सपोर्ट नहीं मिला’

एक्ट्रेस ने ANI से बातचीत में आगे कहा, ‘मैंने मदद भी मांगी थी, लेकिन कोई सपोर्ट नहीं मिला। मेरी मदद के लिए वहां कोई नहीं था। ऐसा नहीं है कि मैंने इसके खिलाफ कानूनी रूप से कदम नहीं उठाया। एक बार मैंने कानूनी रूप से कदम उठाया था लेकिन मैं ये दोबारा नहीं कर सकती। अगर आप ये आश्वासन दें कि हमें सिक्योरिटी मिलेगी तो मैं सबूतों के साथ आगे आने के लिए तैयार हूं। मैं अभी भी अपने करियर को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हूं।’

सिद्दीकी ने एक्ट्रेस रेवती संपत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया पर पीआरओ, केरल पुलिस की तरफ से ये जानकारी दी और लिखा, ‘एक्टर सिद्दीकी ने एक्ट्रेस रेवती संपत के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत डीजीपी को सौंपी गई है।’ .

हेमा कमेटी की रिपोर्ट की जांच के लिए एक SIT टीम

मलयालय फिल्म जगत में महिलाओं के वर्किंग कंडीशन पर हेमा समिति की विस्फोटक रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया है। इंडस्ट्री में महिलाओं के शोषण की जांच के लिए गठित जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है, जिससे पूरी इंडस्ट्री में हलचल है। अब खबर है कि केरल सरकार ने जस्टिम हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों और दुर्व्यवहार की जांच के लिए एक SIT टीम का गठन किया है।


loader-image
Lucknow, IN
10:17 pm, Nov 14, 2024
temperature icon 20°C
mist
Humidity 83 %
Pressure 1014 mb
Wind 2 mph
Wind Gust Wind Gust: 0 mph
Clouds Clouds: 0%
Visibility Visibility: 1.2 km
Sunrise Sunrise: 6:25 am
Sunset Sunset: 5:16 pm