ऐप
Home » बहराइच » आधी रात को आदमखोर भेड़िये ने फिर हमला किया, लड़की को गर्दन से खींच लिया, बमुश्किल अपनी जान बचाई।
baharaich news

आधी रात को आदमखोर भेड़िये ने फिर हमला किया, लड़की को गर्दन से खींच लिया, बमुश्किल अपनी जान बचाई।


बहराइच: बहराइच में जंगल के भेड़ियों ने कहर बरपा रखा है| पिछले कुछ दिनों में भेड़ियों ने करीब 10 लोगों को मार डाला है} इसे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है| वन विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी मोर्चा संभाल चुके हैं लेकिन हमले जारी हैं|

बहराइच: वन विभाग की टीम बहराइच में कैंप कर रही है| ड्रोन की मदद से इंसानों पर हमला करने वाले भेड़ियों की तलाश की जा रही है| कुछ भेड़ियों को पकड़ भी लिया गया, लेकिन उनके हमले जारी रहे। ग्राम पंचायत पंडोहिया के गिरधरपुरवा में सोमवार आधी रात को भेड़िए ने पांच वर्षीय बालिका पर हमला कर दिया। किसी तरह लड़की को बचा लिया गया| लेकिन पूरे महसी क्षेत्र में दहशत फैल गई। भेड़िये ने अनवर अली की 5 वर्षीय बेटी अफसाना की गर्दन पर हमला कर दिया। लेकिन लड़की के शोर मचाने और लोगों के मौके पर पहुंचने पर उसे बचा लिया गया। उसके गर्दन पर घाव था, हालांकि उसकी हालत गंभीर नहीं है| पिछले एक महीने में भेड़ियों ने इस क्षेत्र में 10 लोगों को मार डाला है। इनमें 9 बच्चे भी हैं|
बहराइच के 35 से अधिक गांव इस समय आदमखोर बन चुके भेड़ियों के हमलों से त्रस्त हैं। बहराइच क्षेत्र में 25 टीमें जानवरों को पकड़ने में लगी हैं। इनमें बहराइच, कतर्नियाघाट, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी वन प्रभाग की टीमें शामिल हैं। भेड़ियों के सर्वाधिक हमले बहराइच की महसी तहसील में ही हुए हैं। इतना ही नहीं वन विभाग के साथ पीएसी की दो कंपनियां भी काम कर रही हैं. हाई अलर्ट के बावजूद हमले रुक रहे हैं|इससे ग्रामीण काफी असंतुष्ट हैं। उनमें से कुछ ने कहा कि हमले भेड़ियों से नहीं बल्कि अन्य जानवरों से हुए हैं। कुछ लोगों का कहना था कि पकड़ा गया जानवर भेड़िया नहीं बल्कि सियार है| ड्रोन के इस्तेमाल पर भी लोगों का कहना है कि इसके इस्तेमाल से कोई फायदा नहीं है. ग्रामीणों ने जानवरों का वीडियो बनाया है |

loader-image
Lucknow, IN
3:34 am, Nov 15, 2024
temperature icon 18°C
mist
Humidity 88 %
Pressure 1013 mb
Wind 2 mph
Wind Gust Wind Gust: 0 mph
Clouds Clouds: 0%
Visibility Visibility: 1 km
Sunrise Sunrise: 6:26 am
Sunset Sunset: 5:15 pm